Maiya Samman Yojana Update: मैया सम्मान योजना-4.30 लाख बहनों का नाम लिस्ट से काटा गया! जानिए क्या है वजह?

Maiya Samman Yojana Update: झारखंड में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के 13वीं किस्त लागू को के खाते में भेज दिया गया है कम पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री के आदेश पर विभाग की तरफ से डीबीटी के माध्यम से समय से पूर्व योजना की राशि सभी के खातों में ट्रांसफर किया गया परंतु इस बार 50 लाख लबों को के खाते में राशि भेजी गई

लगभग 6 लाख लागू को को मैया योजना की राशि नहीं भेजी गई इसके साथ ही यह जानकारी दिया गया है कि मैया योजना से लगभग 4:30 लाख लाभुकों की योजना से नाम हटा दिए गए हैं जानकारी के आधार पर बता दूं योजना की शुरुआत में जहां 55 लाख 10000 महिलाएं लाभार्थी थी वहीं जुलाई 2025 तक यह संख्या घटकर 50 लाख 65000 रह गई है और इसी तरह से कुल 454000 महिलाएं सूची से बाहर हो गई है.

जानिए क्यों हटाए गए 4.54 लाख लाभुकों के नाम?

मैया सम्मान योजना से 4:30 लाख से भी अधिक लाभुकों के नाम हटा दिए गए हैं और कारण यह दिए गए हैं कि उसके अनुसार जिन महिलाओं की उम्र 50 वर्षों से अधिक हो गए हैं और इसके लाभों के नाम योजना से हटा दिए गए हैं यानी की मैया योजना की सूची से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है

ओइसे लाभुक जिनकी उम्र 50 या उससे अधिक हो गई है पैसे लागू का पेंशन का लाभ उठा सकती है प्रशासन की तरफ से यह भी जानकारी दिया गया है की योजना से वैसे लागू को के नाम ही काटे गए हैं जिनकी आधार सेटिंग भी नहीं हुई है जिन महिलाओं का आधार सिडिंग योजना से लिंक नहीं हो पाया है अब उनके नाम योजना की सूची से हटा दिए गए हैं इसके साथ ही वैसे लाभुकों के नाम काटे गए हैं जिन महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है.

महिला के जगह पुरुष भी उठा उठा रहे थे लाभ

इस योजना से जुड़े कोई धोखाधड़ी के मामले भी सामने देखने को मिले हैं जांच में पता चला है कि कुछ पुरुष भी इस योजना का लाभ उठा रहे थे प्रशासन की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Leave a Comment